डीसी कपूरथला ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को किया सम्मानित
कपूरथला, 26 मई (अमरजीत कोमल) - पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षाओं की मेरिट सूची में आई कपूरथला जिले की 6 छात्राओं के सपनों को उड़ान देने के लिए आज ‘एक दिवसीय डिप्टी कमिश्नर व एसएसपी संग’ कार्यक्रम के तहत डिप्टी कमिश्नर अमित कुमार पांचाल व एसएसपी गौरव तुरा के कार्यालय में बैठकर कार्यालय के कामकाज को बारीकी से देखा। आज उन्हें जिले के डिप्टी कमिश्नर और एसएसपी से मिलकर लोगों की समस्याएं सुनने और उनके समाधान के तरीकों के बारे में जानने का अवसर मिला। इन विद्यार्थियों में सरकारी स्कूल हरबंसपुर की मनप्रीत कौर ने 96.77 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बोर्ड की मेरिट सूची में 227वां स्थान, सरकारी स्कूल रिहाना जट्टां की कमलजीत कौर ने 96.40 प्रतिशत अंक तथा सरकारी कन्या हाई स्कूल फगवाड़ा की अंजली कुमारी ने 95.84 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है।