पटना से दिल्ली तक 'वोट चोर गद्दी छोड़' का नारा गूंजेगा - अलका लांबा
मधुबनी (बिहार), 26 अगस्त - कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा कि सड़कों पर जनसैलाब उमड़ा है, लोग निराश और हताश थे लेकिन राहुल गांधी उनकी आवाज़ बने और वोटर अधिकार यात्रा के ज़रिए लगातार लोगों के बीच हैं। आज प्रियंका गांधी भी यात्रा में शामिल हुईं। महिलाएं बड़ी संख्या में आईं और अपने वोट कटने की बात कही। SIR, वोट चोरी के ख़िलाफ़ ये पूरा जन आंदोलन बन गया है। 1 सितंबर को पटना से दिल्ली तक 'वोट चोर गद्दी छोड़' का नारा गूंजेगा।
#पटना से दिल्ली तक 'वोट चोर गद्दी छोड़' का नारा गूंजेगा - अलका लांबा