बिहार के वोटर बन रहे गुजरात के लोग- आरजेडी नेता तेजस्वी यादव


पटना , 13 अगस्त - पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "अब गुजरात के लोग बिहार के वोटर बन रहे हैं। बीजेपी के प्रभारी भीखूभाई दलसानिया पटना के वोटर बन गए हैं। उन्होंने अपना आखिरी वोट 2024 में गुजरात में डाला था लेकिन वो अभी भी पटना के वोटर हैं। गुजरात में उनका नाम कट गया था, लेकिन गौर करने वाली बात है कि अभी पांच साल भी नहीं हुए और आप जगह बदलकर वोट देने लगे। जब बिहार चुनाव खत्म हो जाएगा, तो नाम कटवाकर वो कहां जाएंगे?"

#बिहार