राहुल गांधी चुनाव के अलावा कभी बिहार आकर एक दिन भी नहीं रुके - प्रशांत किशोर
पूर्वी चंपारण (बिहार), 3 अगस्त - जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव चाहे यात्रा करें, पदयात्रा करें, या हेलिकॉप्टर यात्रा करें बिहार की जनता इन्हें बरसो से देख रही है। राहुल गांधी चुनाव के अलावा कभी बिहार आकर एक दिन भी नहीं रुके। ये लोग दिल्ली में बिहार के लोगों का मज़ाक उड़ाते हैं। राहुल गांधी की नींद तब नहीं खुलती जब महाराष्ट्र और तेलंगाना में बिहार के लोगों को मारा जाता है। अब जब उन्हें वोट लेना हैं तो बिहार आ रहे हैं, बिहार की जनता सब समझती है।
प्रशांत किशोर ने कहा कि तेजस्वी यादव के पास बोलने के लिए कोई मुद्दा नहीं है, इसमें कोई शक नहीं है कि चुनाव आयोग लोगों के नाम काट रहा है। लेकिन जिनके नाम वोटर लिस्ट में बचे हैं वो भाजपा और नीतीश कुमार को हटाने के लिए काफी हैं, कितने लोगों के नाम काटेंगे। बिहार की जनता ने ठान लिया है कि उन्हें रोज़गार चाहिए, भाषणबाज़ी नहीं चाहिए। कोई झांसे में आने वाला नहीं, जिनके नाम नहीं होंगे वो चुनाव आयोग से लड़ेंगे, चुनाव आयोग मालिक नहीं है, जनता मालिक है। जिसे जनता वोट देगी वही जीतेगा।