बिहार में NDA का एक इंजन अपराध में और दूसरा भ्रष्टाचार में लगा हुआ हैः तेजस्वी यादव
पटना, 25 जुलाई - आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "इनका (एनडीए) एक इंजन अपराध में और दूसरा भ्रष्टाचार में लगा हुआ है, ये लोग कोई हिसाब देने वाले नहीं हैं। ये लोग भ्रष्टाचारियों को छुपाने का काम करेंगे। सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स विपक्षी नेताओं के लिए बने हैं, इन लोगों के लिए नहीं। एनडीए की बैठक में विजय सिन्हा और अशोक चौधरी के बीच झगड़ा क्यों हुआ। जब मंत्री ही एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं, तो सोचिए बिहार में कितनी लूट मची है। भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है, और अपराधियों का तांडव सब देख रहे हैं, अपराधी विजय और सम्राट बन गए हैं।
#बिहार
# NDA
# तेजस्वी यादव