दंतेवाड़ी ज़िले में IED विस्फोट पर एसपी गौरव राय ने दिया बयान
दंतेवाड़ी (छत्तीसगढ़), 11 सितंबर - दंतेवाड़ी ज़िले में IED विस्फोट पर एसपी दंतेवाड़ा गौरव राय ने बताया, "IED विस्फोट में CRPF के एक आरक्षक और एक इंस्पेक्टर घायल हुए हैं। दोनों का ज़िला अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट करके रायपुर शिफ्ट किया जाएगा।
#दंतेवाड़ी
# IED विस्फोट
# एसपी गौरव राय