छत्तीसगढ़:राजनांदगांव में नशे के कारण वहां गैंगवार हुआ:भूपेश बघेल
रायपुर, 11 सितंबर - राजनांदगांव में चाकूबाजी की घटना पर कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, "...राजनांदगांव में नशे के कारण वहां गैंगवार हुआ। नशा बेचने वालों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि वे मारपीट और हत्या को अंजाम दे रहे हैं... पुलिस की शय में ही सब कुछ हो रहा है। यदि पुलिस के संरक्षण में यह नहीं होता तो नशे की बिकरी करने वालों की इतनी हिम्मत नहीं होती... अब राजनांदगांव नशे का गढ़ बन चुका है और छत्तीसगढ़ नशे का गढ़ बन चुका है... सभी अधिकारी वसूली करने में, नेताओं को खुश करने में लगे हुए हैं और आम जनता का हाल बेहाल है।"
#छत्तीसगढ़