बीएसएफ जवानों को मिली कामयाबी, 1 किलो 658 ग्राम हेरोइन बरामद

फिरोजपुर 11 सितंबर (कुलबीर सिंह सोढ़ी) - भारत-पाक सीमा के निकटवर्ती क्षेत्रों में बीएसएफ के जवान हमेशा ही पाकिस्तानी नशा तस्करों के मंसूबों को नाकाम करते हुए नशा बरामद करते रहते हैं। इसी कड़ी में, मिली विशेष सूचना के आधार पर, बीएसएफ जवानों ने कल एक विशेष तलाशी अभियान चलाया और सदर थाना फिरोजपुर के गांव पल्ला मेघा के क्षेत्र से कुल 3 पैकेट हेरोइन बरामद की, जिसका कुल वजन 1 किलो 658 ग्राम बताया जा रहा है। बीएसएफ जवानों द्वारा बरामद की गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार के अनुसार 7.5 करोड़ से अधिक बताई जा रही है।

#बीएसएफ
# हेरोइन