बादल फटने से मंडी के धरमपुर में आई बाढ़
मंडी , 16 सितंबर -बादल फटने से मंडी के धरमपुर में बस स्टैंड समेत आसपास के इलाकों में अचानक आई बाढ़
हिमाचल प्रदेश में मॉनसून के जाते-जाते एक बार फिर तबाही मची है। राज्य के कई जिलों में 15 सितंबर की रात हुई जोरदार बारिश ने एक बार फिर कहर बरपाया। बादल फटने से मंडी के धरमपुर में बस स्टैंड समेत आसपास के इलाकों में अचानक आई बाढ़ और मलबे ने कोहराम मचाया है।
राज्य के कई हिस्सों में सोमवार को भारी बारिश हुई, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से 493 सड़कों को यातायात के लिए बंद करना पड़ा। इनमें राष्ट्रीय राजमार्ग-3 का अटारी-लेह खंड, एनएच-305 औट-सैंज खंड और एनएच-503A अमृतसर-भोटा खंड प्रमुख हैं।
#बादल