उत्तरकाशी ज़िले के नौगांव क्षेत्र में बादल फटा

उत्तराखंड, 6 सितंबर- उत्तरकाशी ज़िले के नौगांव क्षेत्र के देवलासरी इलाके में बादल फटने की खबर है। बादल फटने से रिहायशी इलाकों में अचानक आई बाढ़ से व्यापक तबाही की आशंका है। इस प्राकृतिक आपदा में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। जिला प्रशासन को इस घटना की सूचना मिलते ही युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। पुलिस और प्रशासन के लोग मौके पर राहत कार्यों में लगे हुए हैं और एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें रवाना हो गई हैं।

#उत्तरकाशी ज़िले के नौगांव क्षेत्र में बादल फटा