देहरादून के कई हिस्सों में बदला मौसम, झमाझम बरसा पानी

देहरादून, 2 सितंबर - एक तरफ जहां बारिश से दिल्ली का हाल बेहाल है वहीं दूसरी तरफ देहरादून का मौसम भी लगातार बदल रहा है। भले ही अब लोगों को गर्मी से राहत मिली हो लेकिन बारिश भी कम तबाही नहीं मचा रहां है उत्तराखंड के देहरादून में भी झमाझम बारिश हो रही है। हर तरफ काले बादल छाए हुए हैं।  

#देहरादून
# मौसम
# पानी