देहरादून में 300 से ज्यादा ग्राम पंचायतों के चुनाव परिणाम घोषित 


देहरादून, 1 अगस्त - त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की मतगणना बृहस्पतिवार को देर रात तक जारी थी। 409 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष 300 से ज्यादा के परिणामों की घोषणा की जा चुकी है। देर रात तक कई जिला पंचायत सीटों पर गिनती जारी थी। इसके अलावा चकराता ब्लॉक की सभी छह जिला पंचायतों की मतगणना भी लगभग पूरी हो गई थी।

दून के रायपुर ब्लॉक और चकराता की ग्राम पंचायतों की मतगणना पूरी हो गई। रायपुर ब्लॉक में जहां 40 ग्राम पंचायत हैं तो चकराता में 117 ग्राम पंचायत। इसी के चलते रायपुर ब्लॉक में जिला पंचायत सीट अस्थल और द्वारा का भी परिणाम साफ हो गया जबकि चकराता ब्लॉक क्षेत्र में करीब छह जिला पंचायत का परिणाम भी लगभग साफ हो गया लेकिन देर रात तक अपडेट नहीं किया गया था।

#देहरादून