खनौरी में घग्गर नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार पहुंचा 

खनौरी, 2 सितंबर (बलविंदर सिंह थिंद) – पिछले कई दिनों से पहाड़ी और मैदानी इलाकों में हो रही भारी बारिश के कारण राज्य के 10-12 ज़िलों में व्यापक बाढ़ आई है, वहीं आज खनौरी के पास से गुज़रने वाली घग्गर नदी का जलस्तर 748 फीट के खतरे के निशान को पार कर गया है। खनौरी स्थित भाखड़ा नहर और घग्गर नदी पुल आरडी-460 पर स्थापित मानकों के अनुसार, घग्गर नदी का जलस्तर 748.1 फीट पर चल रहा था। जो दिन भर थोड़ा-थोड़ा बढ़ता रहा और शाम को खतरे के निशान को पार कर गया, जिससे मूनक और पातड़ां उपमंडलों के लगभग तीन दर्जन गांवों के लोगों को घग्गर नदी में संभावित बाढ़ का डर सताने लगा है।

#खनौरी में घग्गर नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार पहुंचा