फिरोज़पुर-जालंधर रेलमार्ग अवरुद्ध, यातायात प्रभावित
फिरोज़पुर, 2 सितंबर - फिरोज़पुर-जालंधर रेलमार्ग आज भी अवरुद्ध रहा और ट्रेनें बंद रहीं। गिद्दड़पिंडी-मक्खू के बीच सतलुज नदी पर बना रेलवे पुल संख्या BR-84 टूटने वाला था और फिरोज़पुर-जालंधर रेलमार्ग पर लोगों की ट्रेनें प्रभावित हुईं। ट्रेनें फिरोज़पुर रेलवे स्टेशन पर ही रुक गईं। हजारों यात्री विभिन्न स्टेशनों पर फंसे रहे।
#फिरोज़पुर-जालंधर रेलमार्ग अवरुद्ध
# यातायात प्रभावित