बिक्रम सिंह मजीठिया की बैरक ट्रांसफर अर्जी और फैसला 6 को


एस. ए. एस. नगर, 2 सितंबर (कपिल वाधवा)- शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की बैरक ट्रांसफर अर्जी की सुनवाई अदालत ने स्थगित कर दी है। गौरतलब है कि इससे पहले हुई सुनवाई के बाद जज हरदीप सिंह की अदालत ने फैसला मंगलवार के लिए सुरक्षित रख लिया था। लेकिन, आज नाभा नई जिला जेल से मजीठिया के संबंध में रिपोर्ट न मिलने के कारण मामले की सुनवाई 6 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई है, जिस दिन मजीठिया की न्यायिक हिरासत खत्म हो रही है। इसके साथ ही अदालत ने सख्त निर्देश जारी करते हुए नाभा जेल अधीक्षक को अगली तारीख पर उक्त रिपोर्ट अदालत में दाखिल करने के आदेश दिए हैं।

#बिक्रम सिंह मजीठिया