मुरादाबाद में नदियों में आई बाढ़ ने मचाई तबाही, किसानों की फसलों का भारी नुकसान

मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश), 2 सितंबर - उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पिछले दिनों नदियों के उफनाने से आई बाढ़ ने खूब तबाही मचाई है बाढ़ का पानी तो उतर गया है लेकिन इस से किसानों की हजारों बीघा धान, गन्ना और सब्जियों की फसलें पानी में डूब कर बर्बाद हो गयी हैं। मुरादाबाद सदर तहसील सहित कई गांव प्रभावित हुए हैं। बाढ़ की वजह से खेतों में पानी भर गया जिससे, उदड़, बाजरा मक्का सहित सब्जियों के फसल पूरी तरह बर्बाद हो गया है। खेतों में खड़ी फसले बर्बाद हो जाने से किसान चिंतित हैं उनका कहना है कि लाखों रूपये की सब्जियां पानी में गल कर ख़राब हो गई। धान और गन्ने की फसल भी अधिक दिनों तक पानी में डूबे रहने से बर्बाद हो गई हैं।

#मुरादाबाद
# नदियों
# बाढ़
# किसानों