उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से पाकिस्तानी एजेंसी ISI का जासूस गिरफ्तार 

लखनऊ, 18 मई - उत्तर प्रदेश ATS ने मुरादाबाद से पाकिस्तानी एजेंसी ISI के जासूस शहजाद को गिरफ्तार किया है। उत्तर प्रदेश के रामपुर का रहने वाला शहजाद पिछले कई सालों से पाकिस्तान जाकर कॉस्मेटिक्स, कपड़े, मसाले और दूसरे सामानों की भारत-पाकिस्तान सीमा पर अवैध तस्करी करता था। इसकी आड़ में वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम करता था। शहजाद के ISI के एजेंटों से अच्छे संबंध हैं, जिनसे वह लगातार संपर्क में था। शहजाद ने भारत की सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय जानकारियां ISI के एजेंटों से साझा की हैं। इस जानकारी की पुष्टि होने पर ATS लखनऊ में धारा 148 और 152 के तहत FIR दर्ज की गई।

#उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से पाकिस्तानी एजेंसी ISI का जासूस गिरफ्तार