Rajasthan से 148 होंगे Bangladeshi Deport, सेना के विमान से होंगे रवाना

जोधपुर (राजस्थान), 14 मई - राजस्थान में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ अभियान जारी है। इस क्रम में प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई के तहत, पकड़े गए अवैध बांग्लादेशियों की पहली खेप को जोधपुर से बांग्लादेश रवाना किया गया। सीकर पुलिस 148 बांग्लादेशी नागरिकों को चार वाहनों में कड़ी सुरक्षा के साथ बुधवार को जोधपुर लेकर पहुंची। यहां से इन्हें भारतीय वायुसेना के विशेष विमान के माध्यम से पश्चिम बंगाल भेजा जाएगा, जहां उन्हें बीएसएफ के हवाले किया जाएगा। बीएसएफ इन अवैध नागरिकों को बांग्लादेश के सीमा सुरक्षा बल को सौंपेगा, ताकि उन्हें उनके देश में डिपोर्ट किया जा सके।

#Rajasthan से 148 होंगे Bangladeshi Deport
# सेना के विमान से होंगे रवाना