सर्च ऑपरेशन के दौरान BSF द्वारा 557 ग्राम हेरोइन बरामद  

फिरोज़पुर, 14 मई (कुलबीर सिंह सोढी) - भारत-पाक सीमा नज़दीक स्थित गांव हबीब वाला के निकट खेतों में बीएसएफ जवानों द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान दौरान करीब 557 ग्राम हेरोइन का पैकेट बरामद हुआ है। पंजाब पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

#सर्च ऑपरेशन के दौरान BSF द्वारा 557 ग्राम हेरोइन बरामद