विधायक रजनीश दहिया ने छावनी अनाज मंडी में गेहूं की खरीद का किया शुभारंभ
फिरोज़पुर, 14 अप्रैल (कुलबीर सिंह सोढी) - ज़िले में गेहूं खरीद सीजन के दौरान किसानों, आढ़तियों और मज़दूरों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। यह शब्द विधायक फिरोज़पुर ग्रामीण रजनीश दहिया ने अनाज मंडी फिरोज़पुर छावनी में गेहूं की खरीद शुरू करने के अवसर पर व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि ज़िला के खरीद केन्द्रों पर किसानों को गेहूं की खरीद, उठान या भुगतान में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि किसानों की फसल पूरी तरह सूखी हुई मंडियों में आ रही है और खरीद एजेंसियां गेहूं खरीदने से पहले उसमें नमी की जांच करेंगी।
#विधायक रजनीश दहिया ने छावनी अनाज मंडी में गेहूं की खरीद का किया शुभारंभ