'आप' नेता हरजिंदर सिंह काका ज़िला संयोजक किया नियुक्त  

फिरोज़पुर, 21 अप्रैल (कुलबीर सिंह सोढी) - 'नशे के खिलाफ युद्ध' अभियान को सफल बनाने के लिए आम आदमी पार्टी ने राज्य में 28 ज़िला संयोजक नियुक्त किए हैं। जिसके चलते पार्टी ने फिरोज़पुर ज़िले से 'आप' के पुराने और परंपरागत नेता हरजिंदर सिंह काका सरां को ज़िम्मेदारी देते हुए ज़िला संयोजक की ज़िम्मेदारी सौंपी है।

#'आप' नेता हरजिंदर सिंह काका ज़िला संयोजक किया नियुक्त