Naxalites के ठिकानों से भारी हथियार बरामद
बीजापुर (छत्तीसगढ़), 14 मई- छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर स्थित कर्रेगुट्टा पहाड़ियों में ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट के तहत सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। यह ऑपरेशन 21 अप्रैल से 11 मई तक चला और इस दौरान भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और नक्सली सामग्री बरामद की गई। कर्रेगुट्टा जैसे दुर्गम इलाके में सुरक्षाबलों की यह बड़ी सफलता मानी जा रही है। अभियान में CRPF, कोबरा और स्थानीय पुलिस बल ने भाग लिया और तलाशी के दौरान कई ठिकानों को ध्वस्त किया गया। ऑपरेशन का उद्देश्य था नक्सलियों की ताकत को कमजोर करना और आम नागरिकों को सुरक्षित वातावरण देना। सुरक्षा बलों की इस कार्यवाही ने यह साबित कर दिया है कि अब जंगलों में छिपे नक्सलियों के दिन गिनती के रह गए हैं।