फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल के तहत सांसदों ने चलाई साइकिल
नई दिल्ली, 7 सितंबर - भारतीय रेलवे के साथ साझेदारी में 'गर्व से स्वदेशी' थीम पर आयोजन फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल के तहत सांसदों ने साइकिल चलाई।
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा, "साइकिल हमारी स्वदेशी पहचान है। साइकिल से व्यक्ति स्वस्थ रहता है... इससे बड़ा कोई व्यायाम नहीं है। यदि आप स्वस्थ रहेंगे तो देश आगे बढ़ेगा... हमारा देश युवाओं का देश है और जब युवा आगे बढ़ेंगे तभी यह देश आगे बढ़ेगा।
केंद्रीय युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे ने कहा, "यह अभियान पिछले एक साल से हर रविवार आयोजित किया जा रहा है... हमारा संदेश स्वास्थ्य और साफ पर्यावरण का है। साइकिल ट्रैफिक और प्रदूषण जैसी समस्याओं का समाधान है। आज संसद के सदस्यों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लेकर युवाओं को यह संदेश देने का प्रयास किया है कि स्वास्थ्य हमारे जीवन का अहम पहलू है। फिटनेस के माध्यम से ही हम भारत को विकसित बना सकते हैं। हमारे मंत्रालय का भी यही प्रयास है कि संडे ऑन साइकिल कार्यक्रम का आयोजना ज्यादा से ज्यादा किया जाए।
केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, "फिट इंडिया का मंत्र और प्रधानमंत्री के स्वदेशी के मंत्र को बल देने के लिए आज देश में 8 हजार से अधिक स्थानों पर संडे ऑन साइकिल का आयोजन हुआ। साइकलिंग फिट इंडिया का संदेश है, सर्वोत्तम व्यायाम है, प्रदूषण का निवारण है। प्रधानमंत्री ने स्वदेशी के मंत्र को आगे बढ़ाते हुए साइकिल पर GST को 18% से कम करके 5% कर दिया गया है।