धर्मपुर-कसौली रोड धसने से पी ए मैक्सिमा कंपनी के दो भवनों को खतरा
कसौली (विशाल वर्मा), 7 सितंबर - प्रदेश में भारी बरसात के चलते कसौली उपमंडल को जोड़ने वाली मुख्य सड़क का लगभग 100 मीटर हिस्सा धंसने से रास्ता पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इस कारण इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रुकने से लोगों को वैकल्पिक रास्तों का सहारा लेना पड़ रहा है। साथ ही पास में पी ए मैक्सिमा कंपनी के भवनों में दरारें भी आ गई हैं। जिसके चलते दो भवनों को सुरक्षा की दृष्टि से खाली करवा दिया गया है। चंड़ीगढ़ से आए इंजीनियर ने भवनों का निरीक्षण कर कंपनी प्रबन्धन को जरूरी दिशा निर्देश दिए। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया और मरम्मत कार्य जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया है।
#धर्मपुर-कसौली रोड
# भवनों