जम्मू-कश्मीर ने दो बेहद खास उपलब्धियां की हासिल- प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली, 31 अगस्त - मन की बात कार्यक्रम के 125वें संस्करण में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "दूसरा आयोजन जिसने ध्यान खींचा, वह था देश का पहला 'खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल' और वह भी श्रीनगर की डल झील में आयोजित हुआ। सचमुच, इस तरह के फेस्टिवल की मेजबानी के लिए यह एक विशेष स्थान है। इसका उद्देश्य जम्मू-कश्मीर में वाटर स्पोर्ट्स को और अधिक लोकप्रिय बनाना है। पूरे भारत से 800 से अधिक एथलीटों ने इसमें भाग लिया। महिला एथलीट भी पीछे नहीं रहीं, उनकी भागीदारी पुरुषों के लगभग बराबर थी। मैं सभी प्रतिभागियों को बधाई देना चाहता हूं। मध्य प्रदेश को विशेष बधाई, जिसने सबसे अधिक पदक जीते, उसके बाद हरियाणा और ओडिशा का स्थान रहा। बाढ़ और बारिश से हुई इस तबाही के बीच, जम्मू-कश्मीर ने दो बेहद खास उपलब्धियां भी हासिल की हैं। इन पर ज़्यादा लोगों का ध्यान नहीं गया। लेकिन आपको इन उपलब्धियों के बारे में जानकर खुशी होगी। पुलवामा के एक स्टेडियम में रिकॉर्ड संख्या में लोग इकट्ठा हुए। पुलवामा का पहला डे-नाइट क्रिकेट मैच यहीं खेला गया। पहले ये नामुमकिन था, लेकिन अब मेरा देश बदल रहा है। ये मैच 'रॉयल ​​प्रीमियर लीग' का हिस्सा है, जिसमें जम्मू-कश्मीर की अलग-अलग टीमें हिस्सा ले रही हैं। 

#जम्मू-कश्मीर
# पुलवामा
# डे-नाइट क्रिकेट मैच
# प्रधानमंत्री मोदी