जम्मू-कश्मीर: भारी बारिश से फंसे यात्रियों के लिए रेलवे ने जम्मू से दिल्ली के लिए चलाई विशेष ट्रेन


नई दिल्ली, 28 अगस्त - उत्तर रेलवे ने जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण फंसे हुए पर्यटकों को निकालने के लिए बृहस्पतिवार को जम्मू स्टेशन से नयी दिल्ली तक की एक विशेष अनारक्षित ट्रेन चलाई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उत्तर रेलवे ने बुधवार को रिकॉर्ड बारिश से हुई तबाही के कारण जम्मू और कटरा स्टेशनों से आने-जाने वाली 58 ट्रेनों को रद्द करने का आदेश दिया था जबकि 64 ट्रेनों को मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर या तो बीच में ही रोक दिया गया था फिर गंतव्य बदल दिये गये थे।

#जम्मू-कश्मीर