वोट चोरी के जरिए लोकतंत्र की चोरी कर रही सरकारः इमरान मसूद

नई दिल्ली, 30 अगस्त - कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने कहा है कि बीजेपी और सरकार वोट चोरी कर लोकतंत्र की चोरी कर रही है। हमने इसके सबूत भी दिए हैं उनको झूठलाया नहीं जा सकता। साथ ही उन्होंने कहा कि तीन लाख लोगों को विदेशी होने का नोटिस दिया गया है। उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि अगर तीन लाख लोग विदेशी हैं तो इस पर सरकार क्या कर रही है, उन्होंने पूछा कि बांग्ला भाषी होना इस देश में जुर्म है ।

#वोट
# लोकतंत्र
# सरकार
# इमरान मसूद