सीएम नायब सैनी ने साइक्लोथॉन के उद्घाटन समारोह को किया संबोधित 

कुरुक्षेत्र, 31 अगस्त - हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित साइक्लोथॉन के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा, "इस राष्ट्रीय खेल दिवस पर आज एक घंटे के लिए खेल समारोह का आयोजन किया गया है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हमें केवल आज ही एक घंटा खेलना है, बल्कि इसका मतलब यह है कि हमें हर रोज एक घंटा खेल को देना है... प्रधानमंत्री ने 'फिट इंडिया-हिट इंडिया' का विजन दिया है जिसे हम तभी साकार कर पाएंगे। मुझे खुशी है कि आज कुरुक्षेत्र में  हम इस भारी संख्या में साइक्लोथॉन में भाग ले रहे हैं। यहां से पूरे प्रदेश में एक संदेश जाएगा कि हमारा उज्जवल भविष्य खेल के मैदान में दिखाई देता है। 

#सीएम नायब सिंह सैनी