सीएम नायब सिंह सैनी भगत शिरोमणि धना भगत जयंती समारोह में हुए शामिल
जींद (हरियाणा), 20 अप्रैल - मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भगत शिरोमणि धना भगत जयंती समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कहा, "हमने किसानों को मजबूत करने के लिए किसानों के हित में कई कदम उठाए हैं ताकि वे मुकदमेबाजी की समस्या से बाहर हो। हमने यह भी तय किया है कि हमारे लोग जो गांव के अंदर पंचायत की जमीन पर घर बना हुआ था और वो भी मुकदमेबाजी में फंसे रहते थे, उसका भी समाधान हमने निकाला है। हमने ऐसे लोगों को 500 वर्ग गज का प्लॉट देकर 2004 का कलेक्टर रेट उनसे लेकर उनको भी मालिकाना हक देने का काम हमारी सरकार ने किया।
#सीएम नायब सिंह सैनी
# भगत शिरोमणि धना भगत
# समारोह