मलोट: बिजली प्लांट में लगी भीषण आग
मलोट, 20 अप्रैल (पाटिल) - मलोट के बठिंडा रोड स्थित बिजली प्लांट में आज भयानक आग लग गई। आग इतनी भीषण है कि दूर-दूर से धुआं उठता देखा जा सकता है और आस-पास के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को भी नुकसान पहुंचने की आशंका है। क्षेत्र में बिजली काट दी गई है और इसके वापस आने का कोई संकेत नहीं है। आग बुझाने के लिए आस-पास के शहरों से भी दमकल गाड़ियां बुलाई गई हैं।
#मलोट
# बिजली प्लांट
# आग