फगवाड़ा-होशियारपुर सड़क हादसा तीन लोगो की मौत
फगवाड़ा, (कपूरथला), 19 अप्रैल (हरजोत सिंह चाना) - फगवाड़ा-होशियारपुर रोड पर रावलपिंडी थाना के अंतर्गत क्षेत्र में ई-रिक्शा, कार और ट्राले के बीच हुई टक्कर में एक लड़की समेत एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। एसएचओ मेजर सिंह ने बताया कि मृतक सदस्य जालंधर के रहने वाले हैं और पुलिस बाकी जांच कर रही है।जानकारी के अनुसार घटना रात करीब 10 बजे की है। आकाश अपने भतीजे समीर (4 वर्ष) और भतीजी परी (3 वर्ष) को एक्टिवा पर गोलगप्पे खिलाने बाजार ले गया था।
#फगवाड़ा-होशियारपुर