पूर्व सरपंच द्वारा व्यक्ति की गोलियां मारकर ह*त्या 

तरनतारन, 16 अप्रैल (हरिंदर सिंह)- तरनतारन के निकट रटौल गांव में पंचायती ज़मीन की नीलामी के दौरान मामूली विवाद के बाद गांव के पूर्व सरपंच गुरदयाल सिंह ने जरनैल सिंह नामक व्यक्ति की गोलियां मारकर हत्या कर दी। इस गोलीबारी के दौरान मृतक के ताया को भी दो गोलियां लगीं। घटना के बाद हमलावर अपने साथियों के साथ घटनास्थल से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सिटी थाने के एसएचओ अवतार सिंह मौके पर पहुंच गए और कार्रवाई शुरू कर दी है। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

#पूर्व सरपंच द्वारा व्यक्ति की गोलियां मारकर ह*त्या