बठिंडा  के निकट गाँवो   में कई एकड़गेहूं की फसल जलकर राख 


चौके, (बठिंडा), 19 अप्रैल (मनजीत सिंह घरैली) - गांव जीद के निकट आज आग लगने से कई किसानों की कई एकड़ खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग लगने की सूचना मिलते ही लोगों ने  निजी संसाधनों से आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाया।  आग लगने के वास्तविक कारण के बारे में कोई ठोस जानकारी उपलब्ध नहीं है

#बठिंडा