पंजाब पुलिस ने खुफिया अभियान में आतंकवादी मॉड्यूल का किया भंडाफोड़
चंडीगढ़, 19 अप्रैल - पंजाब पुलिस ने दो खुफिया अभियानों में बब्बर खालसा इंटरनेशनल द्वारा विदेश से संचालित ISI समर्थित आतंकी मॉड्यूल का सफलतापूर्वक भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की है। इस मामले में जालंधर सी.आई.ए. पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जतिंदर उर्फ हनी, जगजीत उर्फ जग्गा (कपूरथला), हरप्रीत और जगरूप (होशियारपुर) के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ यू.ए.पी.ए. और विस्फोटक अधिनियम के तहत एस.एस.ओ.सी. अमृतसर में एफआईआर दर्ज की गई है। दूसरे मामले में मास्टरमाइंड सतनाम सिंह उर्फ सत्ता होशियारपुर का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 आरपीजी (एक लांचर सहित), 2 आईईडी (2.5 किलोग्राम प्रत्येक), डेटोनेटर के साथ 2 हैंड ग्रेनेड, रिमोट कंट्रोल वाला 2 किलोग्राम आरडीएक्स, 5 पिस्तौल (बेरेटा और ग्लॉक), 6 मैगजीन, 44 जिंदा कारतूस, 1 वायरलेस सेट और 3 वाहन बरामद किए गए हैं। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपियों के फ्रांस स्थित बीकेआई के साथ सम्बन्ध सामने आए हैं। एक अन्य मामले में एक नाबालिग सहित 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसका संचालन जसविंदर मन्नू अगवान (गुरदासपुर, यूनान में) द्वारा किया जा रहा है, जो पाकिस्तान में रहने वाले हरविंदर रिंदा से जुड़ा हुआ है। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 आर.पी.जी. लॉन्चर, 2 पिस्तौल (बेरेटा और ग्लॉक), 10 कारतूस, 3 वाहन बरामद किए गए हैं। बटाला में आरोपियों के खिलाफ यू.ए.पी.ए. और विस्फोटक अधिनियम के तहत एफ.आई.आर. दर्ज की गई। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि यह पंजाब में शांति और स्थिरता को निशाना बनाने वाले अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी नेटवर्क के लिए एक बड़ा झटका है।