PBKS vs RCB IPL 2025: पंजाब ने बेंगलुरु को दिया 158 रन का लक्ष्य
मुल्लांपुर, 20 अप्रैल - IPL के 37वें मैच में रविवार को पंजाब किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से है। यह मुकाबला मुल्लांपुर के महराजा यदविंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पंजाब ने 20 ओवर के बाद 6 विकेट गंवाकर 157 रन बनाए। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की शुरुआत अच्छी रही थी। पंजाब की टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन शशांक सिंह (31*) बनाए, जबकि मार्को अंत तक 25 रन बनाकर नाबाद रहे। प्रभसिमरन सिंह 33 रन बनाकर चलते बने। कप्तान श्रेयस अय्यर ने मैच में 6 रन ही बनाए। आरसीबी की टीम को 158 रन का लक्ष्य मिला।
#PBKS vs RCB IPL 2025: पंजाब ने बेंगलुरु को दिया 158 रन का लक्ष्य