नासिक ज़िले के तालुका पेठ के बोरीचिवारी गांव में गहराया जल संकट

नासिक (महाराष्ट्र), 20 अप्रैल (एएनआई)- महाराष्ट्र के नासिक के तालुका पेठ के बोरीचिवारी गांव में लोग गंभीर जल संकट का सामना कर रहे हैं। तस्वीरों में कुछ ऐसे ही हालात देखने को मिल रहे हैं जहां, लोग हर दिन पानी पाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं। पानी की कमी के कारण लोग कुएं में उतरकर पानी निकालने को मज़बूर हो रहे हैं। तस्वीरों में देखिए महिलाएं किस तरह से अपनी जान की परवाह किए बिना कुएं में उतरकर पानी निकाल रही है। दरअसल, महाराष्ट्र के नासिक में पानी की गंभीर समस्या से हालात बिगड़ते जा रहे हैं, महिलाओं को पानी लाने के लिए मीलों तक पैदल चलना पड़ रहा है, हालांकि पानी के इस संकट का मुख्य कारण कम बारिश और जल स्रोतों का सूखना बताया जा रहा है। जिससे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोग सरकार से पानी की सुविधा मुहैया करवाने की मांग कर रहे हैं। क्योंकि पीने का पानी लोगों को काफी मुश्किलों से मिल पा रहा है।

#नासिक ज़िले के तालुका पेठ के बोरीचिवारी गांव में गहराया जल संकट