गांधी सागर अभयारण्य में चीते छोड़ने पर सीएम मोहन यादव का बयान
भोपाल, 20 अप्रैल - गांधी सागर अभयारण्य में चीते छोड़ने पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "गांधी सागर में आज मैं चीते छोड़ने जा रहा हूं। उज्जैन में यह मान्यता है कि कई वर्षों पहले करीब 100-200 साल पहले यहां चीते थे। अब दोबारा इसे पुनर्स्थापित होते देखना बहुत ही सुखद क्षण है। वन्य जीवों के लिए एक पारिस्थितिक तंत्र बनाने के लिए हमारी धरती सभी का स्वागत करती है। मैं इस राज्य के अन्य चीता अभ्यारण्यों का भी दौरा करूंगा।
#गांधी सागर अभयारण्य
# चीते
# सीएम मोहन यादव