नशा मुक्ति अभियान को लेकर नारायणगढ़ में पहुंची साइकिल यात्रा

नारायणगढ़, 19 अप्रैल (फरिंद्र पाल गुलियानी) - नशा मुक्ति अभियान को लेकर यमुनानगर से नारायणगढ़ हल्के में पहुंची साइक्लोथॉन-2.0 (साइकिल यात्रा) का एसडीएम शास्वत सांगवान, पूर्व विधायक पवन सैनी सहित अन्य द्वारा जगह जगह जोरदार स्वागत किया गया। हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के अन्तर्गत ड्रग फ्री हरियाणा का संदेश लेकर साइक्लोथॉन-2.0 (साइकिल यात्रा) आज उपमण्डल नारायणगढ़ में प्रवेश हुई और गांव अम्बली में जोरदार स्वागत किया गया। यह साइकिल यात्रा ज़िला यमुनानगर से उपमण्डल नारायणगढ़ पहुंची। यह यात्रा ड्रग फ्री हरियाणा का संदेश दे रही है। बाइट फ़ाइल 01 एसडीएम शाश्वत सांगवान का कहना था कि आज जो हमारी साईकल यात्रा है जो यमुनानगर से नारायणगढ़ हल्के में पहुंची जिसका हमने स्वागत किया है जिसकी मेन जो थीम है वो नशा मुक्त हरियाणा है । सभी लोगो ने शपथ ली है कि हम नशा त्यागेंगे।

#नशा मुक्ति
# अभियान
# नारायणगढ़
# साइकिल यात्रा