Himachal News: पुलिस के 18 जवान वित्त एवं लेखा सेवा परीक्षा में सफल, अब बनेंगे सेक्शन ऑफिसर

शिमला, 15 सितंबर - हिमाचल प्रदेश पुलिस ने एक बार फिर अपनी मेहनत, क्षमता और प्रतिबद्धता से पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। पुलिस विभाग के 18 जवानों ने हिमाचल प्रदेश वित्त एवं लेखा सेवा (HPF&AS) की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है। कुल 29 पदों पर हुई इस भर्ती परीक्षा में 18 पद हिमाचल पुलिस के जवानों के हिस्से आए हैं। इन चयनित कर्मियों को अब अनुभाग अधिकारी (सेक्शन ऑफिसर) के रूप में नियुक्त किया जाएगा और वे एचआईपीए, फेयरलॉन्स शिमला में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

पुलिस महानिदेशक अशोक तिवारी ने इस उपलब्धि को पुलिस बल के लिए गर्व का क्षण बताया और सभी चयनित कर्मियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हिमाचल पुलिस हमेशा अपने अधिकारियों और कर्मियों के समग्र विकास और बौद्धिक उत्थान के लिए अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध रही है। यही कारण है कि पुलिसकर्मी न केवल पुलिसिंग में बल्कि अन्य प्रशासनिक और पेशेवर क्षेत्रों में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।

इस परीक्षा में सफल होने वाले पुलिसकर्मियों में एलएचसी गायत्री देवी (सीटीएस, एचपी एसडीआरएफ), एचसी रितेश कुमार (1st एचपीएपी बटालियन), कांस्टेबल अनिल कुमार (एचपी एसडीआरएफ पंडोह), कांस्टेबल अमनप्रीत सिंह (पीडी बद्दी), एल/कांस्टेबल दामिनी (3rd आईआर बटालियन पंडोह), एल/कांस्टेबल शीतल गुलरिया (3rd आईआर बटालियन पंडोह), कांस्टेबल भानु प्रताप ठाकुर (3rd आईआर बटालियन), एल/कांस्टेबल रजनी सैनी (5th आईआर बटालियन बस्सी), एल/कांस्टेबल प्रियंका (जिला किन्नौर), कांस्टेबल हिमांशु कश्यप (साइबर पुलिस थाना मंडी), कांस्टेबल सौरभ शर्मा (4th आईआर बटालियन जे/बेरी), कांस्टेबल विनोद कुमार (पीडी बद्दी), एल/कांस्टेबल पूजा शर्मा (1st एचपीएपी बटालियन), कांस्टेबल नरेंद्र सिंह (1st एचपीएपी बटालियन), कांस्टेबल अमित ठाकुर (1st एचपीएपी बटालियन), कांस्टेबल दीपक बीटन (जिला किन्नौर), कांस्टेबल शिव कुमार (3rd आईआर बटालियन पंडोह) और एल/कांस्टेबल मीनाक्षी राणा (5th आईआर बटालियन बस्सी) शामिल हैं।

इनकी सफलता ने न केवल पुलिस विभाग की प्रतिष्ठा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है, बल्कि प्रदेश के युवाओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनी है। पुलिस महानिदेशक ने विश्वास जताया कि नई भूमिकाओं में ये अधिकारी राज्य के वित्तीय और प्रशासनिक ढांचे को मजबूती प्रदान करेंगे और अपनी लगन व परिश्रम से सेवा का नया उदाहरण स्थापित करेंगे।

हिमाचल प्रदेश पुलिस परिवार ने चयनित सभी कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि यह उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प से हर लक्ष्य को पाया जा सकता है। 

#Himachal News: पुलिस के 18 जवान वित्त एवं लेखा सेवा परीक्षा में सफल
# अब बनेंगे सेक्शन ऑफिसर