हिमाचल में दो दिन 10 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी, 3 NH व 500 सड़कें बंद
शिमला, 13 सितंबर - हिमाचल प्रदेश में आने वाले दो दिन मॉनसून जोर पकड़ेगा और लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। मौसम विभाग ने अगले दो दिन लगातार भारी वर्षा की चेतावनी दी है। इसे लेकर 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 13 व 14 सितंबर को हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना, कांगड़ा, कुल्लू, सोलन, शिमला, चंबा, सिरमौर और मंडी जिलों में गरज व आसमानी बिजली कड़कने के साथ भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। इस दौरान लोगों को सतर्क रहने खासतौर पर नदी-नालों से दूर रहने व इसके बाद 15 से 18 सितंबर तक मॉनसून की रफतार मंद रहने के आसार हैं। इस अवधि में राज्य के अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान मंडी में सर्वाधिक 60 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा सुंदरनगर में 50, गग्गल में 40, जोगिंदर नगर में 30, धर्मशाला, कसौली में 20-20 मिमी बारिश दर्ज की गई। राज्य में अभी भी कई स्थानों पर भूस्खलन से सड़कें अवरूद्व हैं। साथ ही बिजली व पेयजल की आपूर्ति बाधित है।