मेहराज मलिक ने जो शब्द इस्तेमाल किए वे असंसदीय थे:फारूक अब्दुल्ला 


पहलगाम, 13 सितंबर - अनंतनाग (जम्मू-कश्मीर): नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "22 अप्रैल को रियासत में जो हुआ(पहलगाम आतंकी हमला) था उससे पर्यटक डर गए हैं। उस डर को निकालने के लिए उमर अब्दुल्ला कोलकाता, अहमदाबाद गए थे और आज वे चेन्नई गए हैं ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा यहां आए और उनके मन से डर निकाला जाए... यहां गोल्फ टूर्नामेंट हो रहा है और इसका भी मकसद यही है कि पर्यटक ज्यादा से ज्यादा यहां आए और मेहमान नवाजी का फायदा उठाएं।"पहलगाम, अनंतनाग (जम्मू-कश्मीर): आम आदमी पार्टी के विधायक मेहराज मलिक को जन सुरक्षा अधिनियम (PSA) के तहत हिरासत में लिए जाने पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "मेहराज मलिक ने जो शब्द इस्तेमाल किए वे असंसदीय थे... PSA लगाना गलत है। अगर ये लोग बात करते तो ये चीज आराम से सुलझाई जा सकती थी। मैंने उसी वक्त प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से अपील की थी कि इसे वापस लिया जाए और मेहराज मलिक भी अपने शब्द वापस लें..."

#मेहराज मलिक