नॉर्थ ईस्ट में रेलवे विस्तार ने बदली तस्वीरPM Modi ने रेल लाइन का किया उद्घाटन


सैरांग, मिजोरम, 13 सितंबर: आज का दिन मिज़ोरम के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिज़ोरम की राजधानी आइजोल में राबी-सैरांग रेलवे कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इस परियोजना के उद्घाटन के साथ ही दिल्ली और सैरांग के बीच पहली 'राजधानी एक्सप्रेस' ट्रेन की शुरुआत भी की गई है.  यह मिज़ोरम की पहली ऐसी ट्रेन है जो देश की राजधानी से सीधा रेल संपर्क प्रदान करती है. पहली बार मिज़ोरम की पहाड़ियों में ट्रेन की सीटी गूंजी, जो विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है. यह कॉरिडोर न केवल राज्य को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ेगा, बल्कि व्यापार, पर्यटन और सामाजिक-सांस्कृतिक समन्वय को भी गति देगा."

#नॉर्थ ईस्ट