जम्मू-कश्मीर:मेहराज मलिक के ऊपर PSA लगा और उन्हें जेल में डाल दिया गया: महबूबा मुफ्ती


कुपवाड़ा, 13 सितंबर -  आम आदमी पार्टी के विधायक मेहराज मलिक को जन सुरक्षा अधिनियम (PSA) के तहत हिरासत में लिए जाने पर PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, "मेहराज मलिक के ऊपर PSA लगा और उन्हें जेल में डाल दिया गया। इसके बाद हमारे वज़ीर-ए-आला उनके पिता से मिलकर कहते हैं कि मैं उनकी कानूनी कार्यवाही में मदद करूंगा। मुझे लगता है कि मेहराज एक विधायक हैं और वे इतने सक्षम हैं कि वे अपनी कानूनी मदद स्वयं कर सकते हैं... अगर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को कानूनी सहायता देनी है तो उन्हें जम्मू-कश्मीर के उन हजारों कैदियों की मदद करनी चाहिए जो सक्षम नहीं हैं... अभी भी वक्त है, मेरी स्पीकर से गुजारिश है कि विधानसभा का सत्र बुलाया जाए  ताकि ऐसी कार्रवाई हमारे विधायकों के खिलाफ दोबारा न हो..."

#जम्मू-कश्मीर