मणिपुर पहले से कई गुना तेजी से आगे बढ़ रहा - पीएम मोदी
इंफाल (मणिपुर), 13 सितंबर - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजादी के बाद देश के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्से के बड़े शहरों में विकास हुआ, वहां सपने पले, नौजवानों को नए मौके मिले। अब 21वीं सदी का ये समय 'ईस्ट' का है, 'नॉर्थ ईस्ट' का है। इसलिए मणिपुर के विकास को भारत सरकार ने निरंतर प्राथमिकता दी है। इसी का परिणाम है कि मणिपुर की विकास दर लगातार बढ़ रही है। 2014 से पहले मणिपुर की विकास दर 1% से भी कम थी। अब मणिपुर पहले से कई गुना तेजी से आगे बढ़ रहा है।
#मणिपुर पहले से कई गुना तेजी से आगे बढ़ रहा - पीएम मोदी