बिहार :मणिपुर की बेटी तड़पती रही तब इन्हें मणिपुर याद नहीं आया:पप्पू यादव
पटना, 13 सितंबर - पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के मणिपुर दौरे पर कहा, "... सब गंवाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी को मणिपुर याद आ रहा है। मणिपुर की बेटी तड़पती रही तब इन्हें मणिपुर याद नहीं आया... ये सामाजिक वातावरण को सही नहीं होने देते। जब तक कांग्रेस रही तब तक पूरा देश एक रहा है और जब से आप आए तब से देश में आंतरिक झगड़ा बढ़ गया... यह सही नहीं है..."
#बिहार :मणिपुर