तमिलनाडु:TVK प्रमुख विजय आज राज्यव्यापी अभियान की करेंगे शुरुआत
तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु),13 सितंबर: तमिलनाडु: TVK प्रमुख और अभिनेता विजय आज त्रिची ज़िले से अपने राज्यव्यापी अभियान की शुरुआत करेंगे। उनके स्वागत के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी है। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता में काफी उत्साह और जोश देखा जा रहा है।
#तमिलनाडु