तमिलनाडु के मंत्री आई. पेरियासामी के कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय का छापा
चेन्नई(तमिलनाडु), 16 अगस्त तमिलनाडु के ग्रामीण विकास मंत्री आई. पेरियासामी के चेन्नई और डिंडीगुल स्थित कई ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। सुबह से ही प्रवर्तन निदेशालय की चेन्नई इकाई की टीम ने उनके आवास पर दबिश दी। मंत्री आई. पेरियासामी और उनके परिवार के घरों पर भारी सुरक्षा के बीच ED की कार्रवाई चल रही है। चेन्नई के साथ-साथ ED की चेन्नई इकाई की एक टीम उनके डिंडीगुल स्थित आवास पर पहुंची है और वहां भी ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।
#तमिलनाडु