तमिलनाडु:  महा मरियम्मन विनयगर मंदिर का रथ महोत्सव  सम्पन्न


अरियालुर ,20 मई - अरियालुर जिले के कुमिलियम गांव में स्थित महा मरियम्मन विनयगर मंदिर का रथ महोत्सव 11 तारीख को शुरू हुआ और मुख्य रथ यात्रा आज सम्पन्न हुई। इस परंपरागत उत्सव में महा मरियम्मन और विनयगर की सुसज्जित मूर्तियों का अभिषेक किया गया, जिन्हें रथ पर रखा गया। हजारों भक्तों ने रथ को रस्सों से खींचा, जिसमें करीब 2000 से अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लिया और देवताओं के दर्शन किए।

#तमिलनाडु