तमिलनाडु के पोलाची मामले में अदालत आज   सुना सकती है सजा 


नई दिल्ली,13 मई  तमिलनाडु के पोलाची मामले में मंगलवार को बहुप्रतीक्षित फैसला सुनाया गया। कोयंबटूर की एक महिला विशेष अदालत ने सभी नौ आरोपियों को दोषी पाया। 2019 के इस मामले में पुरुषों का एक गिरोह महिलाओं को झूठी दोस्ती में फंसाकर उनका यौन शोषण और ब्लैकमेल करता था। महिला अदालत में न्यायमूर्ति नंदिनी देवी ने आरोपी थिरुनावुकारसु, सबरीसन, वसंत कुमार, सतीश, मणिवन्नन, हरनपॉल, बाबू, अरुलानाथम और अरुण कुमार को कानून की कई धाराओं के तहत दोषी ठहराया। अदालत आज दोपहर सजा सुना सकती है।
पहले क्राइम ब्रांच, फिर सीबीआई ने की जांच
मामला शुरू में एक पीड़ित की ओर से चोरी की शिकायत के बाद सामने आया था। जांच के दौरान पता चला कि यह एक बड़ा संगठित यौन शोषण का मामला है। पहले अपराध शाखा (आपराधिक जांच विभाग) की ओर से मामले की जांच की गई। इसके बाद बढ़ते जनाक्रोश और भारी दबाव के बाद मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो को सौंप दी गई। पूरे मुकदमे के दौरान सरकारी वकील ने 50 से ज्यादा गवाह, 200 से ज्यादा दस्तावेज और 400 डिजिटल सबूत पेश किए। आठ जीवित बचे लोग गवाही देने के लिए अदालत के सामने पेश हुए और अभियुक्तों ने 50 सवालों के लिखित जवाब दिए।

#तमिलनाडु