भारत के लोग मुंबई आतंकी हमले को नहीं भूले हैं:राजीव चंद्रशेखर


नई दिल्ली,13 मई भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर ने कहा, "कांग्रेस पार्टी का यह लंबा इतिहास रहा है कि जब भी देश जश्न मना रहा होता है या किसी चुनौती का सामना कर रहा होता है, तो वह सबसे पहले इसमें कूद पड़ती है और स्थिति का राजनीतिकरण करने की कोशिश करती है। भारत के लोग 26/11 के मुंबई आतंकी हमले के दौरान जो हुआ उसे नहीं भूले हैं, जब कांग्रेस पार्टी ने इसे कमतर आंकते हुए दावा किया था कि यह आतंकी हमला नहीं, बल्कि कथित तौर पर आरएसएस द्वारा रची गई साजिश थी..."

#भारत